Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कंप्यूटर क्या है What is a computer


 



कंप्यूटर मानव निर्मित वह इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो मानव के जैसा ही कार्य करती है बड़ी से बड़ी संख्या की गणना करना हो या कई सारे कार्य एक साथ कम समय मे करना हो बड़ी सरलता के साथ करती है, जिसका यूज व्यापार और शैक्षिक अनुसंधान मे किया जाता है।
बात करे कंप्यूटर के प्रोसेसर क्या होता है रैम, ROM, हार्डडिस्क के बारे मे आईये विस्तार से समझते है जैसे आप बैग/अलमीरा से फोल्डर निकलकर टेबल रखते है उसमे से वो फाइल नाम से सर्च करते है मिल जाने पर जिस पर आपको वर्क करना शुरू करते है same काम कंप्यूटर मे होता है जब हम सीपीयू मे power button ऑन करते है तब हार्ड डिस्क(बैग) मे स्टोर फाइल रैम(टेबल) मे लोड होना शुरू होता है moniter मे डिस्प्ले देने तक की भारी पूरी process को booting कहते है,
जो यहां से एक question बनता है booting किसे कहते है कंप्यूटर के start होने की प्रक्रिया को booting कहते है इसमे आगे warm booting और cool booting भी होती है जो आगे बताते चलेगे आपको अब रैम समझते है रैम क्या है
रैम वह जगह होती है जहां कई सारे task perform किये जाते है सारी फाइले हार्डडिस्क से रैम मे आती है जब जो फाइल open करते है मे ही रहती है पर यहां बताते चले कोई फाइल आपने बनाई और वो save नही की है तो अचानक से पावर कट होने पर वो फाइल डिलिट हो जायेगी आपने जो भी वर्क किया वो डेटा डिलिट हो जायेगा|
अब मान लेते है आप टेबल पर अपना फाइल पर वर्क कर रहे है तभी आपके बॉस किसी फाइल के बारे मे पूछाते है वो फाइल चाहिए आप वो फाइल ढुंढ़ने के उसमे कई सारी फाइल टेबल पर फैल जाती है अब आपकी टेबल मे जितना स्पेस होगा उतनी ही फाइल आयेगी ज्यादा होगी आप एक के ऊपर एक रखेगे बड़ा confusion रहेगा कहां है फाइल अब तभी बॉस ने दो task और दे दिया लोड बढ़ गया अब यहां प्रोसेसर का वर्क समझते है,
आप किसी एक टास्क की कुछ ही बातो को याद रख सकते है, कई सारे टास्क हो तो टास्क मे ज्यादा वर्क होगा आप इसे कही नोट करेगे मतलब आपने file Save as कर लिया अब प्रोसेसर का का काम समझते प्रोसेसर आप है आप चीजो को कैसे handle करते है कितनी तेजी के साथ|
ROM का वर्क समझते है कंप्यूटर की Physical information इसमे स्टोर रहते है जिसे मिटाया नही जा सकता है|जैसे हमारे काम करने के तरीके किसी हाथ से लिखते है कौन सी भाषा बोलते है किसी काम को कैसे करना है ये सब पहले से पता होता है और ऐसा भी नही की उस काम को करने के बाद हम भूल जाये ठीक वैसे ही ROM मेमोरी काम का काम होता है कंम्प्यूटर की सारी Information ROM मे स्टोर रहती है जैसी कंम्प्यूटर मे कितनी रैम है कितने का प्रोसेसर लगा है कौन सी कंपनी का लगा है आदि सारी जानकारी रहती है पॉवर जाने के बाद भी यह डिलिट नही हो सकती है|

कुछ महत्वपूर्ण


  • कंप्यूटर के जनक- चार्ल्स बैबेज
  • आधुनिक कंप्यूटर के जनक- जॉन वेन न्यूमैन
  • इंटरनेट के जनक- टिम बर्नर्स-ली


कंप्यूटर के वर्गीकरण

  • हार्डवेयर

  • सॉफ़्टवेयर

  • सिस्टम सॉफ़्टवेयर
  • एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर 
  • युटीलिटी सॉफ्टवेयर 
  • फर्मवेयर 
  • लाइववेयर


हार्डवेयर- जो चीजो को देख सके छु सके उसे हार्डवेयर कहते है|

जैसे- मोनिटर, कीबोर्ड, माउस, प्रिंन्टर,यूपीएस,स्पीकर आदि|

सॉफ्टवेयर- कंप्यूटर मे जो चीजे सिर्फ देख सके उन्हें छू ना सके वो सॉफ्टवेयर कहते है जैसे-आपरेटिंग सिस्टम, माइक्रसॉफ्ट ओफिस, ग्राफिक्स, डेटाबेस आदि|


सिस्टम सॉफ़्टवेयर - कंप्यूटर सिस्टम चलाने के लिए कंप्यूटर सिस्टम में आवश्यक इस प्रकार के सॉफ़्टवेयर को कंप्यूटर सिस्टम और सिस्टम सॉफ़्टवेयर उदाहरण कहा जाता है|

जैसे विडोंज एक्सपी, विडोंज 7, विडोंज 8,विडोंज 8.1, विडोंज 10, लिंनक्स, यूनिक्स, ऊबनटू आदि|

ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर- इस प्रकार के सॉफ़्टवेयर विशेष कार्य के लिए उपयोग किए जाते हैं, एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर कहलाते हैं। जैसे- एम एस वर्ड, एम एस ऐक्सल, एम एस पावर पाइंट, टैली, खेल, वी.एल.सी. आदि |

यूटिलिटी सॉफ़्टवेयर- ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अनुमति देने वाले इस प्रकार के सॉफ़्टवेयर को यूटिलिटी सॉफ़्टवेयर कहा जाता है। जैसे-एम एस पैंन्ट, वर्ड पैड, विडोंज मीडिया प्लेयर. ऑन स्क्रीन कीबोर्ड आदि |

फर्मवेयर सॉफ्टवेयर- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के संयोजन को फर्मवेयर कहा जाता है। जैसे- सीडी, डीवीडी, पेन ड्राईव, बायोस(बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम)

लाइववेयर- इस श्रेणी का उपयोग लाइव उपयोगकर्ता एकाउंट को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ