What is cyber security?
साइबर सिक्योरिटी क्या है?
साइबर सिक्योरिटी से मतलब आपके कंप्यूटर सिस्टम को किसी भी तरह के साइबर अटैक से सुरक्षित रखना साथ ही आपके डेटा को सिक्योरिटी देने से होता है|
साइबर सिक्योरिटी क्यो जरूरी है? Why is cyber security is important?
इंटरनेट का जितना इस्तेमाल लॉकडाउन के दौरान लोगो ने किया उतना शायद पहले कभी ना किया फिर चाहे वो ऑनलाइन पेमेंट करना हो या ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन मीटिंग (वर्क फ्रोम होम), ऑनलाइन पढ़ाई करना सब कुछ घर बैठे मिल गया था पर जितने ये सुविधाजनक था उतने खतरे भी लेकर आया|
इस दौरान ऑनलाइन ठगी के मामले भी काफी बढ़े एक रिपोर्ट के अनुसार भारत मे 2018 मे 27,248 केस और 2019 मे 44,546 केस रजिस्टर थे जोकि 2020 मे बढ़कर 50,035 हो गये जिनमे बैंकिंग फ्रॉड से संबधित 4,047 केस शामिल है, 1,194 केस क्रेडिट/डेबिट कार्ड से संबधित थे और 1,093 केस ओटीपी से संबधित थे, ये आंकड़े चौकाने वाले है साथ ही हमे ये भी बताते है हमे साइबर सिक्योरिटी की कितनी जरूरत है|
शीर्ष 10 साइबर सुरक्षा खतरे क्या है? What are top 10 cyber security attacks are there?
Hacking-
Theft-
Web Jacking-
Cyber Stalking-
Denial of service attack-
Malicious program-
कैसे बचे-
अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट और Operating System का अपडेटिंग वर्जन ही यूज करें |
Kaspersky Total security या Quick Heal Total Security सॉफ्टवेयर जो एंन्टीवायरस सॉफ्टवेयर है इस तरह के सॉफ़्टवेयर को कंप्यूटर सिस्टम मे इंस्टॉल करके रखे जो किसी भी तरह के साइबर अटैक से सुरक्षित रखता है|
पासवर्ड strong रखे और ऐसे पासवर्ड रखे जिसमे Small letter, Capital letters ((),/'":-+#[]{}<>&_|\%√~•`...€¥£$αβ^®©™π¤) का यूज किया गया हो|
ईमेल मे किसी भी संदिग्ध फाइल या ईमेल अटैचमेंट को ना खोले|
कोशिश करे पब्लिक वाई-फाई का यूज करने से बचे|
साइबर सिक्योरिटी आज के समय मे तेजी से उभरता हुआ करियर है भारत मे 2019 मे इसकी वैल्यू 140 बिलियन इंडियन रूपये का था जो की 2025 तक 290 बिलियन इंडियन रूपये के होने की संभावना है अगर आप भी इसमे करियर बनने की सोच रहे तो ये जानकारी आपके लिए है|
नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर
साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट
सिक्योरिटी अरर्किटेक्ट
साइबर सिक्योरिटी मैनेजर
चीफ इन्फ्रोरमेशन सिक्योरिटी आफिसर
इन्फोमोसन सिक्योरिटी आफिसर
साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर
एप्लिकेशन सिक्योरिटी इंजीनियर
एथिकल हैकर
क्लाउड सिक्योरिटी इंजीनियर
और बात करे कोर्सस और देश के टॉप 5 संस्थानों की जिसमे पहले नंबर पर आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, ऐमिटी यूनिवर्सिटी, आईआईटी बेगंलूरू, बीआईटीएस पिल्लानी प्रमुख संस्थान जहां साइबर सिक्योरिटी कोर्सस कराये जाते है|
1 टिप्पणियाँ
Nice information
जवाब देंहटाएं