Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फ़ायरवॉल क्या है?

फ़ायरवॉल क्या है? 

इंटरनेट या किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म मे आपने भी ध्यान दिया होगा फायरवॉल के बारे, क्या है फायरवॉल, फायरवॉल के होनेे पर एन्टीवायरस की जरूरत है या नही और जानेगे फायरवॉल के लिमिटेशऩ के बारे मे तो आईये समझते है फायरवॉल क्या है-

 फायरवॉल एक तरह का सॉफ्टवेयर है जो दीवार की तरह हमारे कंम्प्यूटर सिस्टम को इंटरनेट या किसी और माध्यम से आने वाले वायरस या किसी भी तरह के साइबर अटैक से बचाता है|

जैसे- पानी को छानने के लिए उबाल कर या आर रो के माध्यम से साफ करते है तब पानी पीते है वैसे इंटरनेट से आने वाले ट्रैफिक मे वायरस या स्पैम के आने से सिस्टम मे किसी डेटा को नुकसान ना पहुँचें उसी तरह का 'फिल्टर' का यूज करते है जिसे फ़ायरवॉल के नाम से जाते है|

फायरवॉल दो प्रकार की होती है-

हार्डवेयर फ़ायरवॉल 

सॉफ्टवेयर फ़ायरवॉल

आपको यह जानकारी कैसी लगी कामेंट करके बताये और अगर आप ब्लॉग पर नये है तो ब्लॉग को लाइक शेयर जरूर करे|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ