इंटरनेट कई सारे नेटवर्कों का एक समूह है जो कई सारे नेटवर्क एक साथ आकर मिलते है उसे इंटरनेट कहते है| इंटरनेट दो शब्दों से मिलकर बना है इंटर+नेट यहां इंटर का मतलब जोड़ना और नेट नेटवर्क है|
नेटवर्क कई तरह के होते है जैसे हम किसी से फोन पर बात करते है तो वो भी एक तरह का नेटवर्क है जिसमे आपका और सामने वाले का नेटवर्क मे होना जरूरी है |
नेटवर्क के कई प्रकार के होते है-
लैन(LAN)- Local Area Network लोकल एरिया नेटवर्क
मैन(MAN)- Metropolitan Area Network मेंट्रोपोलिटियन एरिया नेटवर्क
वैन(WAN)- Wide Area Network वाइड एरिया नेटवर्क
लैन(LAN)-
लैन नेटवर्क लोकल एरिया के नेटवर्क जैसे किसी Office या Area मे सारे कंम्प्यूटर आपस मे कंनेक्ट हो कर एक नेटवर्क तैयार करते है उसे लोकल एरिया नेटवर्क कहते है|
मैन(MAN)-
मैन नेटवर्क वो नेटवर्क है किसी मैट्रो सिटी मे कई सारे नेटवर्क मे एक दूसरे से कंनेक्ट होकर एक नेटवर्क बनाते है उसे मेट्रोपोल्टिन एरिया नेटवर्क कहते है|
वैन(WAN)-
किसी देश का नेटवर्क जहां कई सारे नेटवर्क एक दूसरे से आपस मे Connect होकर Information शेयर करे उसे वैन(WAN) नेटवर्क कहते है जैसे किसी बैंक का नेटवर्क खाताधारको की जानकारी जिले के Head office के Server पर तो रहती है साथ ही उस राज्य की राजधानी के वा देश के Head office के Server पर भी वो जानकारी उपलब्ध रहती है|
तो इस तरह से WAN नेटवर्क कार्य करता है|
0 टिप्पणियाँ