गर्मियो मे अपने कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन को कूल कैसे रखे How to keep your Computer, Laptop and Smartphone cool in summer.
गर्मियो मे मौसम मे कंप्यूटर और लैपटॉप मे Heating/Hang Problem की समस्या आती है इससे निपटने के लिए के कुछ टिप्स और ट्रिक्स जिससे कंप्यूटर को कूल रख सकते है|
कंप्यूटर के लिए
कंप्यूटर को धूल से बचाकर रखिये सीपीयू फैन मे मे धूल जमने से फैन ओवरहीट कर सकता है हफ्ते मे एक दिन सीपीयू केबिनेट को ओपन कर किसी छोटे पेंन्ट ब्रश से सफाई करे|
दो घंटे से ज्यादा समय तक सीपीयू ऑन है तो उसे Hibernate मोड रखे इससे सीपीयू कूल रहेगा दूसरा बिजली की भी बचत करेगा|
कीबोर्ड के बटन धुल जमने से वे जल्दी खराब तो होते ही है कभी कभी काम भी कम करते है|
शटडाउन के बाद कंप्यूटर को किसी हल्के कपड़े से ढक दे जिससे की किसी तरह की धुल मिट्टी ना जाने पाये|
जितना हो सके कंप्यूटर के लिए वैनटीलेशन बनाये रखे|
लैपटॉप के लिए
लैपटॉप को तेज धूप से बचाव करे, किसी छायादार जगह पर ही यूज करे|
कूलिंग पैड अच्छी क्वलिटी का ही यूज करे|
लैपटॉप को Dust से बचाये|
बेड पर लैपटॉप का प्रयोग कम ही करे लैपटॉप के वैनटीलेशन बंद होने से लैपटॉप Heat सकता है|
स्मार्टफ़ोन के लिए
अक्सर हम सभी स्मार्टफ़ोन मे गेम्स खेलने के दौरान कई सारे ऐप्स open करने के बाद ऐसे ही छोड़ देते है जो background मे Run हो रहे होते है उन्हे बंद कर देने से Phone मे Heating/Hang समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है|
फोन को boost up करते रहे और Cache मेमोरी को delete करे|
स्मार्टफ़ोन के Ram और Processor मे गैर जरूरी ऐप्स लोड बढ़ते है उन्हें Uninstall कर देने से Heating की समस्या को दूर कर सकते है|
Smartphone को तेज धूप के संपर्क मे आने से बचे इससे फोन की Battery खराब या Blast हो सकती है|
ट्रैवल के दौरान काफी फोटो वीडियो के होने से Phone Hang/Heating करने लग जाते है फोन के डेटा का Google Drive पर Backup जरूर ले|
जितना रैम के Space को Free रखेगे उतना फोन Smooth चलेगा|
0 टिप्पणियाँ