Header Ads Widget

Responsive Advertisement

What is web Browser? वेब ब्राउज़र क्या है?


 

वेब ब्राउज़र क्या है?

वेब ब्राउज़र एक तरह ऐसा ब्राउज़र है इसके माध्यम से आप अपने मोबाइल, पीसी या लैपटॉप मे इंटरनेट ऐक्सेस कर पाते है कई ब्राउज़र आपको ब्राउजिंग और नेविगेशन की सुविधा उपलब्ध कराते है जिनके यूज से हम आसानी से इंटरनेट ऐक्सेस कर पाते है|

अगर हम पहले वेब ब्राउज़र की बात करे तो 1993 मे पहला वेब ब्राउज़र लिक्स था जो सीयूआई बेस्ड था और पहला ग्राफिक्स वेब ब्राउज़र मोजैक था जो सन 1995 मे बनाया गया था|

कुछ पॉपुलर वेब ब्राउज़र जिनका हम इस्तेमाल करते है जिसमे पहला नाम गूगल क्रोम का आता है मौजिला फायरफौक्स, यूसी ब्राउज़र, ओपेरा, एप्पल सफारी, नेटस्केप नेवीगेटर आदि प्रमुख है|

वेब ब्राउज़र के फिचर्स 

History हिस्ट्री(ctrl+H)-  

ब्राउसिंग के दौरान हमने कौन कौन सी साइट विजिट की वो यहां पर सेव होती जाती है वैसे पिछले टैप को खोलने के  लिए ctrl+shift+T का यूज कर के खोल सकते है पर हमे दो दिन पहले क्या सर्च किया किस वेबसाइट पर गये थे वो यहां सेव रहती है|

Cookies कुकीज- 

कुकीज एक दूसरे प्रकार की वेब हिस्ट्री होती है जिसमे किसी होम पेज का नाम, किसी फर्म भरने केै दौरान डाली गयी जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी आदि की जानकारी स्टोर रहती है जब कभी आप वैसा ही फर्म भरते है तो बगल मे वही जानकारी दिखायी पड़ती है|

Cache कैश-

कैश एक प्रकार की वेब ब्राउसिंग मेमोरी होती है जो कुकीज की तरह ही होती है जब कभी हम कोई अपनी पसंदीदा चीज गूगल पर सर्च कर रहे होते है तो ब्राउज़र उसे स्टोर कर लेता है और बाद मे जब आप कोई वेबसाइट ओपन करते है या सर्च करते है  जो आपने सर्च किया था उसे संबन्धित जानकारी ऐड के माध्यम से दिखाता है 
जैसे आपने ने computer easy notes in hindi  सर्च किया और कंम्प्यूटर से रिलेटेट जानकारी ढुंढ़ रहे है तो आप अगले दिन ब्राउज़र से किसी वेबसाइट खोलेगे तो उसमे ऐड कंम्प्यूटर से रिलेटेट ही मिलेगे यहां तक ईमेल सोशल मीडिया मे भी आपको कंम्प्यूटर से रिलेटेट ऐड दिखायी देगे |

Website वेबसाइट-

वेबसाइट कई सारे वेबपेजो का एक समूह है जो हाइरलिंक के माध्यम से आपस मे एक दूसरे से कनेक्ट रहते है| बात कर वेब पेज की किसी भी वेब साइट के पहले पेज को हम वेब पेज या होम पेज के नाम से जानते है, कुछ पॉपुलर वेबसाइट है जैसे- www.sarkariresult.com, www.mybigguide.com,www.upprb.gov.in, www.uppsc.nic.in,www.upsssc.gov.in आदि है|

Web portal वेब पोर्टल-


जैसे कई सारे वेब पेज मिलाकर एक वेबसाइट बनाते है वैसे कई सारी वेबसाइट मिलकर एक वेब पोर्टल बनाती है जो सभी वेबसाइट के लिंक आपस मे एक दूसरे से जुड़े रहते है ये वेब पोर्टल किसी सरकारी विभाग के वेब पोर्टल भी हो सकते है या किसी शैक्षिक संस्थान के भी| जैसे बैक का पोर्टल किसी जिले का एनआईसी पोर्टल आदि|
 

Netizen नेटिजन-

जैसे हम सभी भारत मे रहते है तो भारत के नागरिक या सिटीज़न कहलाते है वैसे सोशल मीडिया या इंटरनेट पर जितनी देर हमारी उपस्थिति रहती है तो हम उसे नेटिजन कहलाते है| जैसे हमारे देश के संविधान मे सब आजादी का हक दिया है पर साथ मे कुछ नियम भी बनाये गये है वैसे इंटरनेट पर भी नेटिजन पर नियम बनाये गये है जिनको फॉलो करना जरूरी है-

Some Basic Rules for Netizen नेटिजन के लिए कुछ नियम-

किसी तरह की फेक न्यूज आप नही शेयर कर सके अगर ऐसा करते है तो आपका ब्राउजिंग एकाउंट(गूगल एकाउंट) सस्पेंड हो सकता है|
किसी तरह की अफवाह को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर नही कर सकते है|
सोशल मीडिया पर किसी तरह की अश्लीलता कंटेंट पोस्ट नही कर सकते है|
ऐसी पोस्ट, विडियो या फोटो जो किसी की धार्मिक भावना को आहत करे ऐसी पोस्ट, विडियो या फोटो डाल नही सकते|
किसी तरह की धोखाधड़ी या स्पैम नही कर सकते|
किसी की पोस्ट, वीडियो या कंटेंट को कॉपी पेस्ट नही करते सकते ये कॉपीराइट के नियम के विरोध में आता है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ