बिना नंबर सेव किये व्हाट्सऐप से मैसेज कैसे भेजे|
व्हाट्सऐप मे अब आप किसी को मैसेज, फाइल, फोटो भेजने के लिए उसका नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट मे सर्च करते फिर भेजते पर व्हाट्सऐप मे एक ऐसी सुविधा के बारे में बताने वाले है| देखिये जब भी कोई ऐसी सर्विस लांच होती है तो ऐसे ही लांच हो जाये इसमें उस कंपनी की सालों की मेहनत, रिसर्च, और लोगो की ओपिनियन शामिल होती है और लोगों की जरूरत के हिसाब कोई ऐप या नया अपडेट लाया जाता है, ऐसी ही नयी अपडेट व्हाट्सऐप लाया है आइये समझते है न्यू फिचर के बारे मे,
व्हाट्सऐप जिसका यूज कर आप किसी को भी मैसेज, फाइल, फोटो भेज सकते है बिना सेव किये कॉन्टैक्ट नंबर के इसके लिए आपको पीसी या लैपटॉप के वेब वर्जन मे जाना होगा और से क्यूआर कोड को स्कैन करके लॉग इन करना होगा|
0 टिप्पणियाँ