What is Cyber Crime? साइबर क्राइम क्या है?
Internet के जरिये किसी दूसरे के कंप्यूटर या फोन से किसी की Personal Information निकलना या किसी तरह का Fraud करना Cyber crime की श्रेणी मे आता है जिसमे फानेशियल फ्रांड, हैकिंग, वेब जैकिंग, डेटा डीडलिंग, सालामी अटैक आदि शामिल है|
Hacking-
Hacking एक तरह का साइबर क्राइम है इसमे User के computer system या website को internet के जरिये Hack कर क्राइम करता है और जाते समय computer मे Virus छोड़ देता है|
Theft-
Internet के माध्यम से किसी दूसरे की की निजी जानकारी बिना उसकी permission के निकलना theft कहलाता है|
Web Jacking-
Web jacking हाईजैक शब्द से मिलता जुलता शब्द है, Hacker किसी Website जैसी मिलती जुलती Website या Social Media मे Fake user account बना कर user को Blackmail करना Web Jacking कहलाता है|
Cyber Stalking-
इस तरह के अपराध मे अपराधी पीड़ित व्यक्ति को सोशल मीडिया के जरिये ईमेल या फोन कॉल करके पीड़ित व्यक्ति को परेशान करना ब्लैकमेल करना साइबर स्टाकिंग कहलाता है|
Denial of service attack-
ये एक तरह का malicious program होता है जब कभी आप स्मार्टफोन मे किसी गाने या movies डाउनलोड करने किसी वेबसाइट पर जाते है तो वहां ये show होता है जो यह अपने आप को security software के तौर पर खुद को बताता है कि आपके फोन अपग्रेड नही है जो की खुद अपने आप मे एक Malicious program होता है|
Malicious program-
Malicious program जो खुद को सिक्योरिटी प्रोग्राम के तौर पर खुद को प्रदर्शित करते है जो कहते है आपके फोन मे वायरस है डाउनलोड कीजिए और फोन से वायरस को Clean कारिये|
0 टिप्पणियाँ