E-governance in India भारत मे ई-शासन-
केन्द्र सरकार वा राज्य सरकार की योजनाएं सूचना और प्रौद्योगिकी के माध्यम से लोगो तक पहुंचना बिना office के चक्कर लगाये जिससे लोगो को सुविधा मिल सके और पारदर्शीता आये|भारत मे ई-शासन की शुरुआत वर्ष 2006 मे हुई तब देश मे जन सुविधा केन्द्र खोले गये पर तेजी इसमे 2010 से 2015 मे आई जब लोगो के हाथ स्मार्टफोन आये जिसे घर बैठे ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने से लेकर फोन से पेमेन्ट करने तक लोगो का काम आसान कर दिया| आम आदमी को किसी सरकारी काम के लिए सरकारी दफ्तरो मे चक्कर ना लगाना पड़े आम आदमी को सीधे इसका लाभ मिल सके और साथ ही इससे दफ्तरो मे लेटलटीफी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा|
आज आयकर रिटर्न भरना बिजली का बिल, फोन का रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुक करना ऑनलाइन परीक्षा देना सरकारी नौकरी वा सरकारी नौकरी का रिजल्ट देखना आसान हो गया है आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र बनवाना आसान हो गया है| न्यायालय को ऑनलाइन कर देने से मुकदमो की तारीख जान सकते है ऑनलाइन पेशी, ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने से लेकर घर की रजिस्ट्री और खतौनी निकलवाने के लिए दफ्तरो के चक्कर कम ही लगाने पड़ते है मकान बिल का नक्शा पास घर बैठेे ही करा सकते है|
Types of E-governance in India भारत मे ई-शासन के प्रकार-
G2G(Government to Government)-
जैसे- बिजली का बिल भरना हो, केन्द्र सरकार वा राज्य सरकार से संबधित कार्य, रेल टिकट बुकिंग, रिचार्ज आदि|
G2B(Government to Business)-
जैसे जीएसटी Registration, व्यावसायिक कार्य के हेतु लाइसेंस बनवाना आदि|
G2C(Government to Citizen)-
जैसे ऑनलाइन रेल/बस टिकट बुक करना, सरकारी Ration लेना, गैस बुकिंग आदि|
G2E(Government to Employee)-
जैसे सरकारी कैन्टिन से सामान लेना, सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल, टोल टैक्स देना आदि|
आपको को यह जानकारी कैसी लगी या किसी टापिक पर डाउट लगे नीचे कॉमेट करके हमे बताये|
0 टिप्पणियाँ